भारत सरकार ने उन यात्रियों को विशेष सुविधा देने का एलान किया है, जो विदेशों की यात्रा करते हैं. क्योंकि कोरोना का वक्त है और कई देशों में एंट्री के वक्त वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना जरुरी कर दिया गया है. ऐसे में सरकार ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. जिस पर मैसेज करते ही चंद सेंकेंडों में आपके पास आपका वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पहुंच जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसका एलान किया और कहा कि सरकार के इस फैसले से उन लोगों को सुविधा मिलेगी, जिन्हें कोविन पोर्टल या ऐप से वैक्सीन सर्टिफिकेट हासिल करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. देखें कोरोना बुलेटिन
Coronavirus refuses to leave our way and the only way to combat the raging pandemic is to get vaccinated against it. The vaccination against COVID-19 does not prevent people from getting infected with the virus. It, however, reduces the severity and further curbs the need to get hospitalised. So taking both the doses of COVID-19 vaccination, should be at the top of your priority list if you haven’t taken the vaccine yet. However, along with the vaccines, you also need to know how to download the vaccine certificate as in the coming days, it would become as important as your Aadhar card. Watch the video for more information.