scorecardresearch
 
Advertisement

अगले 125 दिन बेहद अहम, Corona से बचने के लिए बरतनी होगी खास सावधानी, देखें कोरोना बुलेटिन

अगले 125 दिन बेहद अहम, Corona से बचने के लिए बरतनी होगी खास सावधानी, देखें कोरोना बुलेटिन

सरकार ही नहीं एम्स के वैज्ञानिक भी लोगों को तीसरी लहर से सावधान रहने के चेता रहे हैं. 125 दिन बेहद अहम हैं. इस दौरान अगर कोरोना कंट्रोल में रहा तो ठीक नहीं तो देश में हाहाकार मच सकता है. वहीं अगर दूसरी ओर देशभर में कोरोना का कहर लगातार कम होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 38,079 केस नए मामले सामने आए हैं. वही 560 की मौत भी इस बीमारी से दर्ज की गई है. कोरोना से रिकवरी रेट भी 97.31 फीसदी पहुंच चुकी है. इस समय पूरे देश में 4,24,025 एक्टिव कोरोना केसेज है. इन सबके अलावा 40 लाख 69 हजार से ज्यादा लोगों को पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेट किया गया है. देखें वीडियो.

According to the Scientists, the next 125 days are very important for the corona third wave. Negligence can bring an outcry to the country. On the other hand, Corona cases are continuously decreasing across the country. In the last 24 hours, 38,079 new cases have been reported. The recovery rate has also reached 97.31 percent. Apart from all this, more than 40 lakh 69 thousand people have been vaccinated in the last 24 hours. Watch video.

Advertisement
Advertisement