देश में कोरोना की तीसरी लहर की आहट हर गुजरते दिन के साथ सुनाई दे रही है. माना जा रहा कि अगले महीने कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है. हालांकि दूसरी लहर का कहर देश में अब भी जारी है. लेकिन इस बीच दिल्ली से एक गुड न्यूज है. रविवार को दिल्ली में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. इस साल 2 मार्च के बाद ये पहली बार है जब दिल्ली में कोरोना से किसी ने भी जान नहीं गंवाई, इसके साथ ही दिल्ली में इस साल का सबसे कम संक्रमण दर दर्ज हुआ है. अब दिल्ली में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 592 रह गई है और अस्पतालों में सिर्फ 330 मरीज ही एडमिट हैं. वहीं पिछले 24 घंटे के अंदर 51 मामले भी दर्ज किए गए. देखें वीडियो.
No death was reported due to COVID-19 in Delhi which recorded 51 new cases with a positivity rate of 0.07 percent, according to a health bulletin issued on Sunday. Now the number of active Covid patients in Delhi has come down to 592 and only 330 patients are admitted to hospitals. Watch video.