scorecardresearch
 
Advertisement

हिल स्टेशनों पर जुटी सैलानियों की भीड़, PM Modi ने जताई चिंता!

हिल स्टेशनों पर जुटी सैलानियों की भीड़, PM Modi ने जताई चिंता!

लोगों की लापरवाहियों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. टेंशन इस बात को लेकर भी है कि सब कुछ जानते हुए भी लोग ना तो मास्क लगा रहे हैं और ना ही दो गज की दूरी का पालन कर रहे हैं. तस्वीरें देख आप भी हैरान रह जाएंगे. सरकार इस टेंशन में है की कोरोना की तीसरी लहर कैसे रोकी जाए, लेकिन इन लोगों को कोरोना से नहीं फिलहाल गर्मी से बचने की चिंता ज्यादा है. लिहाजा ये भीड़ आत्मघाती पर्यटन के लिए निकल पड़ी है. दूसरी तरफ अब प्रशासन भी काफी सख्त नजर आ रहा है. बढ़ती भीड़ के साथ मनाली में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं. मनाली में सैलानियों की इस कदर बढ़ती भीड़ और कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ती धज्जियों के बीच बाकी हिल स्टेशनों पर भी प्रशासन हरकत में आ गया है. देखें ये वीडियो.

The carelessness of the people has increased the concern of the government. The tension is also about the fact that despite being aware of covid-19 and its impact, people are neither applying masks nor following the distance of two yards. Tension has gripped the government as to how to stop the third wave of the corona, but these people are more concerned about relaxing at hill stations. In the wake of an increase in the crowd at hill stations, now the administration has come into strict actions. Additional security forces have been deployed in Manali in the midst of such a growing crowd of tourists and the flouting of the Corona protocol. Watch this video.

Advertisement
Advertisement