scorecardresearch
 
Advertisement

फर्जी निगेटिव रिपोर्ट बनवाकर Uttarakhand में घुस रहे थे पर्यटक, Police ने पकड़ा

फर्जी निगेटिव रिपोर्ट बनवाकर Uttarakhand में घुस रहे थे पर्यटक, Police ने पकड़ा

उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों को अपने साथ कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी है. बिना निगेटिव रिपोर्ट के पर्यटक नहीं घूम सकते. ऐसे में अब कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फर्जी निगेटिव रिपोर्ट लाकर घूमने की फिराक में हैं. पुलिस ने ऐसे 13 पर्यटकों को गिरफ्तार किया है, जो कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बनवाकर उत्तराखंड में घुस रहे थे. पुलिस ने इनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. दरअसल आशारोड़ी चेक पोस्ट स्थित आरटीओ बैरियर के पास एसओजी टीम सख्ती से चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो गाड़ियों को संदेह के आधार पर रोककर उसमें बैठे पर्यटकों से पूछताछ की गई. चेकिंग के दौरान यूपी की गाड़ी में 10 लोगों को फर्जी कोरोना रिपोर्ट के साथ पकड़ा गया, जबकि दूसरी गाड़ी से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, ये लोग गाजियाबाद और बिहार से उत्तराखंड आ रहे थे. देखें कोरोना बुलेटिन.

Advertisement
Advertisement