बंदूकों के दम पर तालिबान ने अफगानिस्तान के जिस झंडे को गिराकर सत्ता हथिया ली थी, वही झंडा अब बगावत की बयार लेकर आया है. अफगानिस्तान में तालिबान को जनता की खुली चुनौती झेलनी पड़ रही है. तालिबानी शासन के खिलाफ जनता सड़कों पर उतर आई है. लोगों के जेहन से तालिबान का खौफ खत्म हो गया है. सिर पर मौत का साया है लेकिन लोग अफगानिस्तान का झंडा लेकर तालिबान के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने सभी सरकारी दफ्तरों और अहम इमारतों से अफगानिस्तान का झंडा हटा दिया था. लेकिन अब इसी झंडे को लेकर जनता विरोध की आवाज बुलंद कर रही है. देखें देश का गौरव.
The Taliban have now taken control over the majority of areas in Afghanistan including the capital and the largest city- Kabul. Meanwhile, Afghans on Thursday defied the Taliban by holding protests in various cities, including Kabul and Asadabad. Watch this report