अफगानिस्तान के इतिहास में अब अशरफ गनी का नाम एक भगोड़े राष्ट्रपति के तौर पर दर्ज हो चुका है. ये बदनुमा दाग अशरफ गनी का पीछा सदियों तक नहीं छोड़ेगा. अफगानिस्तान की आवाम उम्मीद कर रही थी कि अशरफ गनी पूरे मुल्क को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. तालिबान के कहर से महफूज अफगानिस्तान तरक्की की राह पर पूरी रफ्तार से आगे बढ़ेगा. गनी ने भी जनता को भरोसा दिलाया था कि वो कभी देश छोड़कर नहीं जाएंगे.अफगानिस्तान में एक स्थिर सरकार चलाने के लिए अमेरिका ने भी गनी को हर मुमकिन मदद का भरोसा दिया था. लेकिन उम्मीदों और जिम्मेदारियों का ये बोझ गनी के कंधे उठा नहीं पाए. तालिबान के काबुल में घुसने से पहले ही अशरफ गनी देश छोड़ कर भाग गए थे. आरोप ये भी है कि वो देश का बहुत सारा पैसा भी लेकर भागे. गनी अब भले ही अफगानिस्तान के सबसे बड़े विलेन हो गए हों लेकिन गनी की शख्सियत पहले ऐसी नहीं थी. देखें देश का गौरव.
The Taliban have now taken control over the majority of areas in Afghanistan including the capital and the largest city- Kabul. The country's top leader Ashraf Ghani was probably the first person to leave the country as the Taliban reached Kabul. As per the latest news reports, Afghanistan president Ashraf Ghani left Kabul with a huge amount of cash. Watch this report to know everything about Ashraf Ghani.