scorecardresearch
 
Advertisement

हिंसक झड़प के बाद Assam-Mizoram के बीच अभी भी जारी जुबानी वार-पलटवार, जानिए किसने क्या कहा

हिंसक झड़प के बाद Assam-Mizoram के बीच अभी भी जारी जुबानी वार-पलटवार, जानिए किसने क्या कहा

असम में अपने पांच पुलिसवालों की मौत पर जबरदस्त गुस्सा है. असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने झड़प की पूरी जिम्मेदारी मिजोरम पर डाल दी. जिसके बाद से असम और मिजोरम में जुबानी वार पलटवार भी हो रहा है. इन सबके बीच आज असम में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. और उनके परिवारों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और घर के एक सदस्य को नौकरी भी वादा किया गया. इसके अलावा खूनी झड़प के बाद से हेमंत बिस्वा सरमा एक्शन में हैं. जख्मी जवानों का हाल-चाल लेने सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी गए और डॉक्टरों को जवानों का बढ़िया से बढ़िया इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. देखें वीडियो.

Assam CM Himanta Biswa Sarma put the entire responsibility of the clash on Mizoram. Since then, there is also a verbal counterattack between both the state continues. Amidst all this, the family of deceased policemen was also promised financial help of Rs 50 lakh each and a job for a member of the household. Watch video.

Advertisement
Advertisement