scorecardresearch
 
Advertisement

Tibet को लेकर America और भारत ने China को दिया कड़ा संदेश, देखें देश का गौरव

Tibet को लेकर America और भारत ने China को दिया कड़ा संदेश, देखें देश का गौरव

अमेरिका ने हिदुस्तान की सरजमी से चीन को एक कड़ा संदेश दिया है दिल्ली में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रतिनिधि से मुलाकात की. अमेरिका और तिब्बत के निर्वासित प्रतिनिधि की मुलाकात से चीन को काफी परेशानी होने वाली है. ब्लिकंन ने दलाई लामा के प्रतिनिधि से मुलाकात कर तिब्बत के मौजूदा हालात के बारे में भी जानकारी ली. इसके अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की. इस मुलाकात में भी दोनों ने क्वॉड को लेकर चीन को सीधा संदेश दिया है. देखें ये वीडियो.

America has sent a strong message to China. On Wednesday, US Secretary of State Antony Blinken, who is on an official visit to New Delhi, started his day by holding a 'Civil Society Roundtable' with the theme of discussion being 'Advancing equitable, inclusive, and sustainable growth and development'.The roundtable saw representation from all major faiths of India, including Tibetan Buddhist monk Geshe Dorji Damdul. Watch video

Advertisement
Advertisement