scorecardresearch
 
Advertisement

देश का गौरव: चीन ने हथियार डाल दिए या ये कोई मांइडगेम है?

देश का गौरव: चीन ने हथियार डाल दिए या ये कोई मांइडगेम है?

लद्दाख में हिंदुस्तान के प्रतिघात से चीन चारों खाने चित है. देश के सेनाध्यक्ष ने लद्दाख की ही जमीन ने चीन को दो टूक चेतावनी भी दे दी है कि चीन किसी मुगालते में न रहे. हिंदुस्तान की सेना पूरी जज्बे और तैयारी के साथ तैयार है. चीनी सेना का मनोबल गिरा हुआ है तो दूसरी ओर रूस में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में चीन के रक्षामंत्री ने अचानक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने की रिक्वेस्ट भेज दी. चीनी रक्षा मंत्री हमारे रक्षा मंत्री से रूस में मिलने को बेताब हैं. सवाल ये है कि आखिर इसके मायने क्या हैं? चीन ने हथियार डाल दिए हैं या फिर उसके दिमाग में कुछ और चल रहा है. बताएंगे पहले देखिए ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement