scorecardresearch
 
Advertisement

Corona काल में पंख वाली आफत, Bird Flu के दस्तक से अलर्ट पर कई राज्य!

Corona काल में पंख वाली आफत, Bird Flu के दस्तक से अलर्ट पर कई राज्य!

कोराना काल की जिस घड़ी में दुनिया वैक्सीन का इंतजार कर रही है, ठीक उसी वक्त एक नए वायरस का बड़ा खतरा सामने खड़ा है. ये खतरा है पंख पर सवार होकर आने वाले वायरस का. पंख पर सवार होकर आने वाला वायरस, जिसने आधे हिंदुस्तान की धड़कनें बढ़ा दी हैं. भारत में बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी है, जिसकी चपेट में कई राज्यों के पक्षी हैं. राज्यों में अलर्ट है. क्या ये खतरनाक वायरस इंसानों में भी फैलने के स्टेज पर है, देखें देश का गौरव, मिशा बाजवा चौधरी के साथ.

Advertisement
Advertisement