पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ हल्ला बोल का एलान हो गया है. देश की लगभग सारी विपक्षी पार्टियां एक साथ एक मंच पर आ गई हैं और इमरान खान के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान की राजनीति में मचे इस घमासान की खास बात ये है कि इमरान के साथ साथ निशाने पर पाकिस्तान की आर्मी और आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा भी हैं. अपनी धारदार गेंदबाजी से क्रिकेट के मैदान में अच्छे-से-अच्छे बल्लेबाज को छकाने वाले पाकिस्तान के इस सबसे कामयाब कैप्टन के लिए सियासत की पिच पर अब ये सबसे बड़ा इम्तिहान है. क्योंकि इस बार पाकिस्तान की जनता भी उनके साथ नजर नहीं आ रही है. तो क्या पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की कुर्सी जाने वाली है? देखिए देश का गौरव राजनयिक विष्णु प्रकाश और पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी के साथ.