scorecardresearch
 
Advertisement

भारत सरकार ने CBSE 12वीं की परीक्षाएं की रद्द, केजरीवाल ने किया फैसले का स्वागत

भारत सरकार ने CBSE 12वीं की परीक्षाएं की रद्द, केजरीवाल ने किया फैसले का स्वागत

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में अहम फैसला हुआ है. 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है. बैठक में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीबीएसई के चेयरमैन समेत तमाम जिम्मेदार अधिकारी मौजूद थे. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक स्वास्थ्य शिकायत की वजह से बैठक में शामिल नहीं हो पाए. बता दें कि सीएम केजरीवाल ने इस फैसले का स्वागत किया है. देखिए देश का गौरव.

The CBSE Class 12 board exams 2021 have been cancelled after the meeting today chaired by PM Narendra Modi. During the meeting, PM Modi said that the health and safety of our students are of utmost importance and there would be no compromise on this aspect. Delhi CM Arvind Kejriwal also welcomes the decision of the Central government. Watch this episode of Desh Ka Gaurav.

Advertisement
Advertisement