चीन और भारत के बीच लद्दाख में एलएसी पर उपजे हालात पर आठवें दौर की बातचीत चल रही है, लेकिन उस बातचीत के बीच आज चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने एक बार फिर चीन को ये बता दिया है कि LAC पर किसी तरह का भी बदलाव भारत बर्दाश्त नहीं करेगा. और चीन की किसी भी हरकत से निपटने के लिए भारत पूरी तरह से सक्षम भी है और तैयार भी है. भारत ने साफ कर दिया है कि एलएसी पर भारतीय सेना तभी पीछे हटेगी जब चीनी सेना मई से पहले वाली अपनी पोजीशन कायम कर लेगी. CDS जनरल रावत ने चीन को क्यों किया आगाह, क्या हैं इसके मायने? जानेंगे देश के गौरव में.