लद्दाख की ऊंची पहाड़ियों पर हिंदुस्तानी नियंत्रण से चीन बौखला गया है. 29 अगस्त की घटना के बाद एलएसी पर हिंदुस्तान की सेना ने इलाके में ऐसा चक्वव्यूह रच दिया है, जिसका तोड़ चीन को नजर नहीं आ रहा. उस चक्रव्यूह को और ताकत देने के लिए हिंदुस्तानी सेना के दो-दो जनरल यानि आर्मी चीफ नरवणे और वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया सरहद का दौरा कर रहे हैं ताकि चीन की हर चालबाजी धरी रह जाए. यानि अब चीन की कोई चाल नहीं चलने वाली. देखें ये रिपोर्ट.