चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर आज बहुत बड़ा खुलाला हुआ है. खुलासा हुआ है कि जिनपिंग एक क्रूर और अहंकारी तानाशाह हैं. और ये पोल खोली है चीन की ही कम्यूनिस्ट पार्टी की वरिष्ठ पूर्व नेता काई शिया ने. शिया ने जिनपिंग की पोल खोली तो उन्हें उसका दंड दिया गया.