पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर भारत चीन के बीच तनाव में कमी आई है. करीब दस महीने बाद 9 दौर की वार्ता के बाद एलएसी पर चीन की बुद्धि खुल गई है. वो लाइन पर आ गया है. अब धीरे धीरे ही सही, पीछे हटने को तैयार हो गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज इस बारे में संसद में बयान दिया. उन्होंने LAC पर डिस-इंगेजमेंट यानी दोनों तरफ सेनाओं के पीछे हटने का ब्लूप्रिंट देश के साथ शेयर किया. ये हिंदुस्तान की बड़ी जीत तो है ही साथ ही हमारे वीर जांबाज सैनिकों के अदम्य साहस की भी बड़ी जीत है. इन सबके बीच भी विपक्ष के पास कई ऐसे सवाल हैं, जिनको लेकर वो सरकार को घेर रही है. विपक्ष का कहना है सरकार पूरी बात नहीं बता रही. पूरे मसले को स्पष्ट नहीं कर रही है तो कुछ ऐसा भी है. देखें देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.