LAC पर पीछे हटने और गलवान में अपने सैनिकों के मारे जाने की बातों के सामने आने के बाद चीनी सेना और चीन सरकार अपने ही घर में बैकफुट पर है. चीन सोशल मीडिया पर चीन के फैसलों पर विरोध की आंधी उमड़ी हुई है. लोग सरकार के फैसलों को चीन के खिलाफ बता रहे हैं. चीन के डिसइंगेजमेंट के फैसले को चीन में बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर घुटने टेकने और हार मानने जैसा फैसला भी बता रहे हैं. मतलब कहें तो अब तक जो चीन सीना तानकर एलएसी पर हिंदुस्तान को डराने निकला था, हिंदुस्तान के वीर सपूतों ने उसका ऐसा हाल किया कि एलएसी तो छोड़िए वो अपने घर में भी नजरें नहीं उठा पा रहा है. देखें देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.