कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. राहुल गांधी केरल के वायनाड में कह दिया कि जब वो उत्तर भारत से सांसद थे, उन्हें अलग तरह की राजनीति देखने को मिलती थी लेकिन केरल के लोग मुद्दों की सियासत में दिलचस्पी रखते हैं. राहुल के इस बयान पर बीजेपी ने जोरदार हमला किया है. जिस पर अभी वार पलटवार जारी है. क्या सियासत में कहीं भी कोई भी भेद करना सही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बिना नाम लिये राहुल को बयान पर नसीहत भी दी है. देखें देश का गौरव, गौरव सांवत के साथ.