देश की राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के करीब शुक्रवार को बम धमाका हुआ. ये धमाका उस वक्त हुआ जब इजरायली दूतावास से करीब दो किलोमीटर दूर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी चल रही थी. हालांकि ब्लास्ट की तीव्रता कम थी, लेकिन साजिश बड़ी लग रही है. अब दिल्ली में हुए इस बम धमाके की जांच एनआईए करेंगी, लेकिन जांच से पहले देश के सभी एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट जारी कर दिया है. सवाल ये है कि आखिर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के वक्त दिल्ली में बम ब्लास्ट के पीछे रची गई साजिश का सच क्या है?