हंगामा है क्यों बरपा, वैक्सीन जो बना ली है. देश में कोरोना की दो-दो वैक्सीन को मंजूरी मिली तो खुशी के साथ साथ सियासी भूचाल भी आ गया. भारत बायोटेक की वैक्सीन पर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है. कांग्रेस मोदी सरकार को घेर रही है. टीके को लेकर सियासत का टीका तेजी से चमक रहा है. क्या ये सियासत सही है? क्या विपक्ष के सवाल सही हैं? क्या देश की सेहत को लेकर ऐसा होना चाहिए? विपक्ष के सवाल गलत हैं या सही लेकिन इसको लेकर जनता के मन में लगातार भ्रम की स्थिति बनी हुई है. आखिर वैक्सीन की लड़ाई के कोई मायने हैं या नहीं? देखें देश का गौरव.