प्रधानमंत्री मोदी ने आज कोरोना पर बैठक की. बैठक में 10 राज्यों के 54 जिलाधिकारियों और उनके सीएम को बुलाया गया. उनमें ममता बनर्जी भी शामिल थीं. बैठक के बाद ममता बनर्जी ने पीएम मोदी न बोलने देने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री हमें कठपुतली समझते हैं, सिर्फ खुद बोलना चाहते हैं. ममता के इस वार के बाद केंद्र सरकार की ओर से भी पलटवार किया गया. कहा गया आरोप गलत हैं. जो कुछ हुआ प्रोटोकॉल के तहत हुआ और ममता का व्यवहार निंदनीय है. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi took a meeting of 54 district collectors and their CMs on Thursday. After this Mamata Banerjee made a serious allegation of PM Modi for not allowing to speak. She said that the Prime Minister considers us a puppet. Reacting to this central government said that Mamata’s allegations are false. Whatever happened it was under the protocol. Watch video.