scorecardresearch
 
Advertisement

Vaccine पर क्या विपक्ष समाधान के बजाय घमासान पर दे रहा ज्यादा ध्यान? देखें देश का गौरव

Vaccine पर क्या विपक्ष समाधान के बजाय घमासान पर दे रहा ज्यादा ध्यान? देखें देश का गौरव

कोरोना वैक्सीन पर घमासान भी जारी है. कोविशील्ड की दूसरी डोज के बीच अंतर को बढ़ाने की सिफारिश को मंजूरी मिल गई है. वहीं दूसरी ओर रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी अगले हफ्ते से बाजार में मिलने लगेगी. दोनों खबरें राहत भरी हैं लेकिन इन सबके बीच वैक्सीन को लेकर ब्लेम गेम भी जारी है. विपक्ष कह रहा है वैक्सीन की कमी छिपाने को केंद्र सरकार अंतर बढ़ा रही है तो दूसरी ओर टीके के खरीद को लेकर भी विपक्ष केंद्र सरकार पर हावी है..सवाल ये उठता है कि क्या वैक्सीन नीति पर सरकार फंस गई है या फिर विपक्ष समाधान के बजाय घमासान पर ज्यादा ध्यान दे रहा है. देखें देश का गौरव.

Infighting continues on the Corona vaccine. Covishield's recommendation to increase the gap between the second dose has been approved. On the other hand, the Russian vaccine Sputnik V will be available in the market from next week. Between this blame game is also started between the opposition and Central Government. Opposition is also targeting the Center on the purchase of vaccines. Watch Desh ka Gaurav.

Advertisement
Advertisement