वैक्सीन की कमी को लेकर विपक्ष कई दिनों से केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहा है. सरकार की तरफ से गुरूवार को वैक्सीन पर एक फैक्ट शीट पेश की गई. जिसमें दावा किया गया कि वैक्सीन को लेकर सरकार 2020 से ही अलर्ट थी. लेकिन लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने के बजाय एक दूसरे पर आरोप लगाने की सियासी कोशिश सबसे तेज नजर आ रही है. क्या वैक्सीन को लेकर जो खींचतान मची है, वो सिर्फ सियासी है? केवल खुद को पाक साफ दिखाने की राजनीतिक दलों की कोशिश भर है?.देखें वीडियो.
The Opposition constantly targeting the central government for the shortage of vaccines. On Thursday, a fact sheet on the vaccine was presented by the government. By doing this government claims that we were alert about the vaccine from 2020. But instead of delivering the vaccine to the people, the political effort to accuse each other seems to be increased. Watch video.