scorecardresearch
 
Advertisement

देश का गौरव: Corona हुआ बेकाबू, क्या धार्मिक आयोजनों पर लगेगा अंकुश?

देश का गौरव: Corona हुआ बेकाबू, क्या धार्मिक आयोजनों पर लगेगा अंकुश?

देश में कोरोना केस 2 लाख के भी पार पहुंच गए हैं. हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. नए सिरे से पाबंदियां लगाई जा रही हैं. लेकिन ऐसे भयावह और खतरनाक समय में भी महाकुंभ से लेकर रमजान और बैसाखी तक के धार्मिक समारोह में कोविड नियम नदारद हैं. क्या जब कोरोना देश में इतनी खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है. ऐसे धार्मिक आयोजनों का आयोजन होना चाहिए. इन्हें अनुमति मिलनी चाहिए. क्या ऐसे आयोजनों से कोरोना को और ज्यादा फैलने में मदद नहीं मिलेगी. देखें वीडियो.

Corona has crossed 2 lakh cases in the country. In view of the situation, new restrictions are being imposed in states. But even in such dreadful and dangerous, covid guidelines are missing in religious ceremonies ranging from Mahakumbh to Ramadan and Baisakhi. In such, situation, will such religious events stop due to corona?

Advertisement
Advertisement