scorecardresearch
 
Advertisement

देश का गौरव: Delhi High Court की Twitter को फटकार, भारत का कानून मानने की दी नसीहत

देश का गौरव: Delhi High Court की Twitter को फटकार, भारत का कानून मानने की दी नसीहत

आज ट्विटर को दिल्ली हाईकोर्ट ने बहुत बड़ी चेतावनी दे दी. जस्टिस पाली ने ट्विटर को दो टूक समझा दिया कि या तो ट्विटर भारत के कानून माने वरना उस पर भारत के कानून का डंडा चलेगा. आज दिल्ली हाईकोर्ट में ट्विटर के मसले पर लगातार दूसरे दिन सुनवाई हुई. जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्विटर पर सख्त टिप्पणियां की. जस्टिस रेखा पाली ने साफ कह दिया. अगली सुनवाई पर स्पष्ट जवाबों के साथ आएं. देश के गौरव के इस एपिसोड में जानिए आखिर क्यों ट्विटर भारत का कानून मानने में आनाकानी कर रहा है.

Delhi High Court issued a big warning to Twitter. Justice Pali's advice to Twitter to obeys the law of India ct to the law of India. Delhi High Court heard the issue of Twitter for the second consecutive day. Also, Justice Rekha Pali asked Twitter to come up with clear answers at the next hearing. Watch video.

Advertisement
Advertisement