scorecardresearch
 
Advertisement

China की कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यक्रम में शाम‍िल लेफ्ट नेता, उठ रहे सवाल; देखें देश का गौरव

China की कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यक्रम में शाम‍िल लेफ्ट नेता, उठ रहे सवाल; देखें देश का गौरव

लद्दाख में चीन की हरकतों पर समूचा हिंदुस्तान आज भी उबल रहा है लेकिन हिंदुस्तान में अब भी चीनी प्रेमी हैं. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी पूरे 100 साल की हो गई है और इसको लेकर दिल्ली में चीनी दूतावास में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. उस कार्यक्रम में बीजेपी और कांग्रेस के नेता तो शामिल नहीं हुए लेकिन वाम दलों के कुछ नेता उसमें शामिल हुए. सवाल ये उठता है कि चीन जिस तरह की साजिशें रच रहा है क्या ऐसे हालात में चीन से प्रेम दिखाना जरूरी है? क्या ये सेना के मनोबल को कम करने वाला कदम नहीं है? देश हित जरूरी है या पार्टी हित? क्या इससे देश के मान को ठेस नहीं पहुंचती? देखिए ये रिपोर्ट.

Few Left Front leaders participated in an event at the Chinese embassy in Delhi on Tuesday to mark the centenary year celebration of the Chinese Communist Party (CPC). This participation by Indian leaders comes at a time when India and China have tensions along the border. Watch this report.

Advertisement
Advertisement