scorecardresearch
 
Advertisement

'तालिबानी आतंकियों का मददगार बना Pakistan!' सच या आरोप? देखें देश का गौरव

'तालिबानी आतंकियों का मददगार बना Pakistan!' सच या आरोप? देखें देश का गौरव

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को आज अंतरराष्ट्रीय पटल पर बेनकाब कर दिया. अमेरीका के अफगानिस्तान से निकलने के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर अफगानिस्तान में तालिबान को बैठाने की साज़िश को अंजाम देना शुरू कर दिया है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने आज सारी दुनिया के सामने बताया कि कैसे तालिबानी आतंकियों की पाकिस्तान से अफगानिस्तान में घुसपैठ हो रही है और पाकिस्तान सरकार न केवल चुपचाप तमाशा देख रही है बल्कि उनकी मदद भी कर रही है. देखिए देश का गौरव.

With the withdrawal of American troops from Afghanistan, the Taliban has once again started capturing several districts to regain its control over the country. As per the latest reports, Afghanistan President Ashraf Ghani has accused Pakistan of supporting the Taliban. Ghani said over 10,000 jihadi fighters had crossed over from Pakistan to Afghanistan in the last month.

Advertisement
Advertisement