क्या सारी दुनिया में कोहराम मचाने वाला कोरोना चीन की ही घिनौनी साजिश है. कई बार दुनिया के तमाम देश ऐसी आशंका जाहिर कर चुके हैं. लेकिन कुछ दिन पहले अमेरिका के हाथ ऐसे दस्तावेज लगे जिनके आधार पर कहा गया कि चीन में कई वर्षों से इस पर रिसर्च हो रही थी कि कोरोना का जैविक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कैसे हो. ऐसी रिपोर्ट्स के बीच आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के चिकित्सा सलाहकार डॉ एंथनी फाउची ने भी कोरोना को लेकर चीन पर गहरा शक जता दिया है. तो क्या खुल गया है चीन की घिनौनी वायरस वाली साचिश का प्रपंच. देखिए ये एपिसोड.
Three researchers from China's Wuhan Institute of Virology (WIV) sought hospital care in November 2019, months before China disclosed the Covid-19 pandemic, the Wall Street Journal reported on Sunday, citing a previously undisclosed US intelligence report. After this report of the Wall Street Journal, the debate has been struck once again whether the covid-19 virus is lab-made? Watch this episode.