scorecardresearch
 
Advertisement

देश का गौरव: फिर से गलवान जैसा हमला करना चाहता है चीन?

देश का गौरव: फिर से गलवान जैसा हमला करना चाहता है चीन?

क्या चीनी सेना फिर से गलवान जैसा हमला करना चाहती है? क्या चीन पर लद्दाख में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर बहुत प्रेशर है क्योंकि कल से लेकर आज तक जिस तरह की खबर और तस्वीरें वहां से आई है, वो बातचीत की आड़ में चीन के असली मंसूबे को बताने के लिए काफी है. कल चीन ने LAC पर न सिर्फ फिर घुसपैठ की कोशिश की बल्कि हताशा में गोली भी चला दी. भारतीय वीरों ने न सिर्फ उनकी साजिश को मुंहतोड़ जवाब दिया. बल्कि उन्हें फिर खदेड़ दिया. लेकिन चीन गोली चलाने से लेकर घुसपैठ का आरोप अब भारत पर लगा रहा है. आज हम आपको चीन के इस झूठ का पर्दाफाश करने वाली बोलती रिपोर्ट दिखाते हैं.

Advertisement
Advertisement