जम्मू कश्मीर में ड्रोन वाली साजिश पर आज भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल ने तेज से खास बातचीत की. उन्होंने दो टूक शब्दों में ड्रोन की साजिश रचने वालों को चेतावनी दी, कहा हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. सेना प्रमुख ने साफ शब्दों में बताया कि कैसे जम्मू कश्मीर में आतंक की कमर टूट चुकी है. लेकिन इन सबके बीच हैदराबाद से लश्कर ए तैयबा के दो आतंकियों की गिरफ्तारी ने बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं. सवाल ये कि कहीं आतंकी जम्मू कश्मीर से हटकर देश के दूसरे हिस्सों को निशाना बनाने की साजिश तो नहीं रच रहे? आज देश का गौरव में इसी मुद्दे पर करेंगे बात.
In an exclusive interaction with Tez, Army Chief MM Naravane said that India will give a befitting reply to those who conspire against the country. This statement of the Army Chief came after several drones were spotted in Jammu Kashmir. Watch the video for more information.