दिल्ली से सटे बल्लभगढ़ में कल जो कुछ हुआ उसने पूरे देश को दहला दिया है. दिनदहाड़े एक लड़की को अगवा करने की कोशिश की गई और नाकाम रहने पर अपराधियों ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. सवाल ये कि क्या बल्लभगढ़ की बेटी को लव जेहाद ने मारा डाला? इस सवाल से पूरा इलाका सन्न है. पीड़ित परिवार पूरी कहानी बता रहा है कि कैसे आरोपी तौसीफ उनकी बेटी को तंग कर रहा था. आज देश का गौरव में हम बात करेंगे इस अहम मुद्दे की क्योंकि सवाल देश की एक बेटी का नहीं हर बेटी का. दिनदहाड़े लड़की के अपहरण की कोशिश और नाकाम होने पर हत्या. अब तक ऐसी तस्वीरें आपने फिल्मों में ही देखी होंगी, लेकिन हरियाणा के फरीदाबाद में ये खौफनाक मंजर एक दो नहीं बीसियों लोगों ने साक्षात देखा, और सीसीटीवी के जरिए दिल दहलाने वाला ये वीडियो पूरा देश देख रहा है. देखिए देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.