हर बार गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर आन बान और शान के साथ जवान परेड का हिस्सा होते रहे हैं लेकिन इस बार राजपथ पर जवानों की परेड के बाद किसान आंदोलन से जुडे नाराज किसान भी विरोध जताने के लिए दिल्ली बॉर्डर के तीन रास्तों पर अपनी परेड निकालेंगे. ऐसा पहली बार होने जा रहा है. करीब दो लाख ट्रैक्टर दिल्ली के बॉर्डर पर परेड निकालने के लिए पहुंच रहे हैं जो करीब 100 किमी लंबी परेड का हिस्सा बनेंगे. किसानों की इस परेड पर पाकिस्तान की भी गंदी नजर है जो कल होने वाली किसानों की परेड के जरिए दिल्ली में बड़ी गड़बड़ी फैलाने की साजिश रच रहा है. ऐसे में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जिम्मे दिल्ली की सुरक्षा की बहुत बड़ी चुनौती है. गृहमंत्री अमित शाह के घर भी रैली को लेकर बड़ी बैठक हुई है. देखें देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.