प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 95 मिनट तक लोकसभा में भाषण दिया. इस भाषण का केंद्र बिंदु रहा किसान आंदोलन और उसका असर. किसान आंदोलन पर हो रही सियासत में पीएम मोदी ने जमकर विपक्ष को घेरा. उन्होंने आज फिर किसान आंदोलन में आंदोलनजीवी शब्द का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा किसानों के मन में जानबूझकर भ्रम फैलाया जा रहा है. भ्रम ज्यादा दिन तक नहीं टिकेगा तो दूसरी ओर खेल बिगाड़ने वालों का भी जिक्र किया. एक तरफ पीएम जहां विरोधियों पर शब्दों की तलवार चलाते दिखे तो वहीं किसानों को लेकर दुलार भी उड़ेलते नजर आए. उन्होंने भ्रम की स्थिति को भी दूर करने की कोशिश की तो दूसरी ओर कांग्रेस को कनप्यूज पार्टी भी कह डाला. .सवाल ये उठता है कि पीएम के मुताबिक कौन खेल बिगाड़ रहा है और ये आंदोलनजीवी कौन है. देखें देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.