किसान आंदोलन को लेकर सरकार और किसान नेताओं के बीच आज हुई बैठक में भी पूरी बात नहीं बन पाई. अब मसले को निपटाने के लिए अगली यानि आठवीं बैठक 4 जनवरी को होगी. किसान नेता बिलों को वापस लेने से कम पर तैयार नजर नहीं आए. हालांकि सरकार का कहना है कि पचास फीसदी मसलों पर सहमति बन गई है. एमएसपी से लेकर बिजली बिल और पर्यावरण के मसले पर सरकार किसानों को लिखित भरोसे के लिए तैयार है. किसान फिर भी अपनी मांगों पर अड़े हैं. मांगे पूरी माने जाने तक धरने पर बैठने का एलान कर रहे हैं. क्या चलता रहेगा किसान आंदोलन, देखें देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.