दिल्ली के अलग अगल हिस्सों में पिछले एक महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं बिल्कुल शांति के साथ. सरकार से उम्मीद लेकर यही उस आंदोलन के बीच पंजाब में विरोध के नाम पर किसानों का आक्रोश मोबाइल टावर, पेट्रोल पंप और गोदामों पर टूट रहा है. पिछले कुछ ही दिनों में पंजाब में 14 सौ से ज्यादा मोबाइल टावरों को तोड़फोड़कर बाधित कर दिया गया. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर शांति की अपील कर रहे हैं लेकिन वो बेअसर है. सवाल ये उठता है कि आंदोलन के नाम पर देश को नुकसान पहुंचाना, लोगों को तकलीफें देना, उन्हें परेशान करना कहां तक जायज है. क्या आंदोलन के नाम पर उपद्रव जायज है? देखें देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.