किसानों और सरकार के बीच चला आ रहा गतिरोध जारी है. मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद ये उम्मीद बंधी थी कि आज सरकार के प्रस्ताव पर किसान मान जाएंगे लेकिन किसानों ने इसे मानने से इंकार कर दिया है. किसान कृषि कानून रद्द करने से कम पर मानने को तैयार नहीं है. किसानों ने अब इस आंदोलन को और तेज करने का मन बना लिया है. अब ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि सरकार का अगला कदम क्या होगा? देखें देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.