scorecardresearch
 
Advertisement

Hindu देवी-देवताओं के अपमान पर Tandav, क्यों नाराज हैं हिंदू संगठन?

Hindu देवी-देवताओं के अपमान पर Tandav, क्यों नाराज हैं हिंदू संगठन?

वेब सीरीज तांडव को लेकर तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. तांडव के नाम पर लखनऊ से लेकर ग्रेटर नोएडा तक एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. कई जगहों पर एफआईआर की तैयारी हो रही है. देश के तमाम हिस्सों में लोग तांडव के कंटेंट को लेकर सड़कों पर हैं. इनमें संत समाज से लेकर आम लोगों तक और राजनीतिक हस्तियां तक शामिल हैं. आरोप है कि आखिर मनोरंजन के नाम पर धर्म और आस्था के साथ खिलवाड़ क्यों. कब तक कहीं वेब सीरीज पर रोक की मांग हो रही है तो कहीं उसके कलाकारों की गिरफ्तारी की. आखिर क्यों उपजे हैं ऐसे हालात? देखें देश का गौरव.

Advertisement
Advertisement