ऑस्ट्रिया आतंकी हमले से दहल गई है. वियना में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर आतंकियों की धरपकड़ करने की कोशिशों में जुटी है. 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है. 18 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की गई है. 20 साल के एक संदिग्ध आतंकी को मारा गया है, जो सीरिया जाना चाहता था. आतंकी ने महिला और दो अधेड़ उम्र के लोग और एक युवक की मौत हो गई. दुनिया पर अब आतंक का सबसे बड़ा खतरा मंडरा रहा है. आतंकवाद दुनिया के लिए मुसीबत बन गया है. इस्लामिक आतंकवाद से दुनिया में कंपकपी है. देखिए देश का गौरव, गौरव सांवत के साथ.