चीन ने एक बार फिर धोखेबाजी की है. 29 और 30 अगस्त की रात चीन के करीब 200 फौजियो ने LAC पार करने की कोशिश की. ये पैंगॉन्ग में भारतीय इलाके में घुसपैठ कर तंबू लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भारतीय सेना के पराक्रमीवीरों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और चीन के फौजियों को जान बचाकर भागने को मजबूर होना पड़ा. लेकिन चीन इस बार भी झूठ बोलने में पीछे नहीं है. उसका कहना है भारतीय सैनिकों ने एलएसी पार की. इसपर ही है हमारा आज का कार्यक्रम देश का गौरव.