scorecardresearch
 
Advertisement

शादियों के सीज़न से पहले सोना लाया खुशखबरी, बड़ी गिरावट के बाद देखें अब क्या है कीमत

शादियों के सीज़न से पहले सोना लाया खुशखबरी, बड़ी गिरावट के बाद देखें अब क्या है कीमत

शादियों के लिए गहने खरीदने हो या फिर भविष्य के लिए निवेश करना हो, सोना खऱीदने का ये बेहतरीन मौका है. एक हफ्ते में सोने के दाम में करीब 2 हजार रुपये की कमी आई है. जानकारों का मानना है कि सोने की कीमतों में गिरावट आगे भी जारी रह सकती है. सोने की कीमतें कम हों तो लोगों के चेहरे खिल उठते हैं. शादियों और त्योहारों का सीजन करीब हो तो सस्ता सोना जेब पर बोझ नहीं बढ़ाता. पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट लोगों को यही खुशनुमा एहसास दे रही है. एमसीएक्स पर मंगलवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 46 हजार से नीचे आ गई. पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतों में करीब 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है. 3 अगस्त को सोने का भाव करीब 48 हजार था जो मंगलवार को 46 हजार से कम हो गया. देखिए.

Gold and silver prices continued to skid in India, tracking a global selloff in precious metals. On MCX, gold futures fell 1.3 percent or Rs 600 to a four-month low of Rs 46,029 per 10 gram while silver shed 1.6 percent or Rs 1,000 to Rs 63,983 per kg. The fall in the gold prices before the wedding season, is a gig bonus for common man. Watch this report.

Advertisement
Advertisement