जम्मू-कश्मीर में डीडीसी के नतीजे सबके सामने हैं. सूरत ये बनी है कि एक ओर बीजेपी कह रही है कि मोदी सरकार की नीतियों की जीत हुई, जनता की जीत हुई. दूसरी ओर गुपकार अलायंस भी नतीजों को अपनी जीत मान रहा है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के बाद हुए पहले चुनाव के नतीजे क्या कहते हैं. आखिर वहां असल में जीत का सेहरा किसके सर बंधा है? देखें देश का गौरव.