हाथरस केस में देश बिटिया के लिए इंसाफ की मांग कर रहा है लेकिन डर ये है कि कहीं सियासत और साजिश के बीच इंसाफ अपनी राह से भटक न जाए. योगी सरकार ने हाथरस में जो कुछ हुआ, उसके पीछे बड़ी साजिश की बात कही है. इस साजिश में मुस्लिम संगठन पीएफआई का नाम सामने आ रहा है. हाथरस की आड़ में यूपी में दंगे भड़काने के सबूत मिलने का दावा किया है. सवाल ये उठता है कि क्या वाकई देश में ऐसी ताकतें ऐसे संवेदनशील मसलों में साजिश रचने का काम कर रही हैं या फिर योगी सरकार मामले में खुद को बचाने के लिए नया शिगूफा लेकर आई है. देखिए देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.