गणतंत्र दिवस, गौरवशाली पर्व. जिस दिन समूचे हिंदुस्तान से तिरंगे और गर्व की तस्वीरें नजर आती थीं. उसी खास दिन आज दिल्ली में जमकर हंगामा हुआ. किसानों की ट्रैक्टर रैली के नाम पर दिल्ली पर हमले जैसी स्थिति से दोचार होना पड़ा. इस हंगामे में पुलिस के 18 से ज्यादा जवान घायल हो गए. कई जगहों पर इंटरनेट पर भी रोक लगानी पड़ी. सवाल ये उठता है कि आखिर दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर जो कुछ भी हुआ, उसका जिम्मेदार कौन है? गणतंत्र दिवस के गौरवशाली पर्व को बट्टा लगाने की हरकत किसने की? क्या ये किसानों का काम है या किसानों की आड़ में ये साजिश की गई? देखें देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.