scorecardresearch
 
Advertisement

Drone वाले Terror से बचने में कितना सक्षम है India? समझिए

Drone वाले Terror से बचने में कितना सक्षम है India? समझिए

क्या जम्मू कश्मीर में अब ड्रोन्स के जरिए दहशत और आतंक फैलाने की साजिश रची जा रही है. क्योंकि पहले जम्मू एयरफोर्स स्टेशन जहां 27 जून की रात ड्रोन्स से 2 हमले हुए और उसके 24 घंटे के भीतर ही जम्मू में ही मिलिट्री एयरबेस के पास भी 2 संदिग्ध ड्रोन दिखे. हालांकि सुरक्षाबलों ने फायरिंग भी की, लेकिन वो गायब हो गए. आखिर इन ड्रोन्स के हमलों और उनके दिखऩे के मायने क्या हैं. क्या जम्मू कश्मीर में पनपती शांति की पहल से बौखलाए पाक प्रायोजित आतंकी ड्रोन वाली तकनीक का इस्तेमाल कर हमला कर रहे हैं. सवाल ये है कि भारत के पास दहशत की इस तकनीक की क्या काट है? देखिए देश का गौरव.

For the first time, Unmanned Aerial Vehicle (UAV)-mounted explosives have been used to target an Indian Air Force (IAF) base. A day after two drones dropped bombs at the IAF station in Jammu, Army personnel spotted and fired at two drones found hovering over the Kaluchak military station. In this episode of Desh Ka Gaurav, we will try to find out that how capable is India to deal with drone terror?

Advertisement
Advertisement