हाथरस कांड पर कोहराम है. यूपी सरकार ने अब उस पर एसआईटी भी गठित कर दी है. टीम वहां जांच करने भी पहुंच गई. लेकिन मीडिया को दूर रखा गया. प्रशासन के अपने तर्क हैं. लेकिन इन सबके बीच अब इस मसले पर सियासत हावी है. इसको लेकर सड़क पर संग्राम छिड गया है. कांग्रेस और विपक्ष यूपी की बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही हैं तो बीजेपी भी लड़कियों, महिलाओं के साथ होने वाली हैवानियत पर एक्शन के बजाय राजनीतिक रीएक्शन में ज्यादा तल्लीन नजर आ रही है. इसका जीता-जागता सबूत आज दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर कांग्रेस के प्रदर्शन से शुरू हुआ. जो अभी तक जारी है. लेकिन सवाल है कि देश में बेटियों के साथ गुनाह पर कब तक होगी सियासत? देखिए देश का गौरव में इसी मुद्दे पर बहस.