scorecardresearch
 
Advertisement

चीन का रक्षाबजट में बढ़ोत्तरी करना भारत के लिए चिंता की बात? देखें देश का गौरव

चीन का रक्षाबजट में बढ़ोत्तरी करना भारत के लिए चिंता की बात? देखें देश का गौरव

भारत से तनानती के बीच चीन का रक्षाबजट 200 अरब डॉलर से भी ज्यादा का हो गया है. भारत के मुकाबले ये रक्षा बजट करीब 4 गुना ज्यादा है. रक्षा बजट में चीन से ज्यादा पैसे सिर्फ अमेरिका खर्च करता है वो भी करीब 740 अरब डॉलर, लेकिन क्यों? आखिर चीन अपने रक्षा बजट को इतना क्यों बढ़ाता जा रहा है? इसके पीछे की असल वजह क्या है? ये बढ़ोत्तरी भारत के लिए कहीं चिंता की बात तो नहीं? क्योंकि चीन की जो हरकतें अब तक LAC पर रही हैं, उसके बाद उसकी किसी भी हरकत पर कोई भरोसा नहीं किया जा सकता. इसके क्या दूरगामी परिणाम हो सकते हैं? भारत इसको लेकर कितना तैयार है? करेंगे इस पर विस्तार से चर्चा.

Advertisement
Advertisement