scorecardresearch
 
Advertisement

सीमा विवाद पर बैठक से मानेगा चीन? देखें देश का गौरव

सीमा विवाद पर बैठक से मानेगा चीन? देखें देश का गौरव

लद्दाख में जबरदस्त तनाव है. दोनों तरफ लड़ाकू विमान गरज रहे हैं. चीन तो अपनी तरफ लगातार मिलिट्री ड्रिल करने में जुटा है. दोनों तरफ सेनाएं तनी हुई हैं. तनाव के इस माहौल को कम करने के लिए एलएसी पर चीनी इलाके मोल्डो में भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच सुबह 9 बजे से लगातार बैठक चल रही है. भारत चाहता है एलएसी पर मार्च 2020 जैसी यथास्थिति कायम हो तो दूसरी ओर चीन का अपना एजेंडा है. अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी है. सब बेनतीजा रही हैं. ऐसे में देखना होगा कि आज की बैठक का नतीजा क्या रहता है. क्या चीन वाकई एलएसी पर शांति चाहता है? ये बड़ा सवाल है.

Advertisement
Advertisement