हिंदुस्तान में बनने वाला है पहला मैरीटाइम थिएटर कमांड. वो कमांड जिससे हिंदुस्तान की समूची समुद्री सीमा और हिंदुस्तान के समंदर पर भारत और ज्यादा कमांड रख सकेगा. इस खबर को आज देखकर चीन और पाकिस्तान दोनों ही परेशान हो रहे होंगे. मैरीटाइम थिएटर कमांड तीनों सेना की संयुक्त सुरक्षा का वो चक्रव्यूह है. जिसकी जद में फंसने वाला समंदर में खाक हो जाएगा. बरबाद हो जाएगा. देश के गौरव कार्यक्रम में जानिए मैरीटाइम थिएटर कमांड क्या है और भारत के लिए ये कितना अहम है. और इससे चीन और पाकिस्तान दोनों क्यों परेशान है. देखें वीडियो.