scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal की महिला वोटर्स TMC या BJP, किसके साथ, Mamata के नेताओं में भगदड़ क्यों?

West Bengal की महिला वोटर्स TMC या BJP, किसके साथ, Mamata के नेताओं में भगदड़ क्यों?

बंगाल में चुनाव है. बीजेपी हो या फिर टीएमसी दोनों ने अपनी सारी ताकत एक दूसरे के खिलाफ झोंक दी है. कल पीएम मोदी ने बंगाल की धरती से दीदी को ललकारा था महिला सुरक्षा से लेकर तमाम मुद्दों पर घेरा था. तो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज ममता ने ने पीएम के अंदाज में ही महिला सुरक्षा से लेकर महगाई को हथियार बनाकर पलटवार किया. गौर कीजिएगा महिला मुद्दा केंद्र मे है क्योंकि बंगाल वो प्रदेश है जहां 49 फीसदी मतदाता महिलाएं हैं और वो जिसके पाले में जाएंगी, बंगाल में खेला वही करेगा. देखें देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.

Advertisement
Advertisement